इस तस्वीर को देखकर आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आ रहा है? ये किसी खूबसूरत बाला का स्टैच्यू है... या फिर किसी गाउन का प्रचार करता डमी... जी नहीं ये कोई न तो कोई प्रचार करता डमी है और न ही किसी महिला का स्टैचू.... ये तो खाने वाली चीज है... ये है एक स्वादिष्ट केक। ये केक देखने में जितना खूबसूरत लग रहा है, उतना ही स्वादिष्ट भी है.. लेकिन अगर आप इस खूबसूरत केक को खाने का सोच रहे हैं और जरा ठहर जाइए क्योंकि इस केक के एक टुकड़े को खाने के लिए आपको अपनी जेब... अरे नहीं... इसके एक टुकड़े को खाने के लिए आपको तो अपना बैंक अकाउंट ही हल्का करना पड़ेगा।
....भई इसकी कीमत ही कुछ इतनी है, जिसे सुनकर आपके होश भी उड़ सकते हैं। इसे दुनिया का सबसे महंगा केक घोषित कर दिया गया है।
आपको बता दें, इस केक की कीमत 1 करोड़ रूपये से भी ज्यादा है।
दुनिया के सबसे महंगे केक को डिजाइन किया है ब्रिटेन की सेलिब्रेटी केक डिजाइनर डैबी विंघेम्स ने। जिन्होंने इतना महंगा केक बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है और हर जगह सुर्खियों में छा चुकी हैं।
इस केक की कीमत यूं ही करोड़ो रूपये नही है, जहां एक केक को बनाने में 1से 2 घंटे का समय लगता है वहीं इस अनोखे केक को बनाने में 10 दिनों का वक्त लगा है।
केक की सबसे अनोखी बात है इसका शेप, जोकि एक अरेबिक न्यूली वेड ब्राइड का लुक है, जिसने सफेद गाउन पहना हुआ है और सफेद ही रंग का हिसाब पहना हुआ है।
इस केक को डैबी ने हाल ही में दुबई के एक ब्राइड शो में अनविल किया।
इसके अलावा इस केक को बनाने में 10 हजार मोती, 5 हजार फूल, 1000 अंडे और 25 किलो चॉकलेट का इस्तेमाल किया गया है।
इस केक का वजन 120 किलो है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...