यंगस्टर्स के बीच गोवा घूमने का एक अलग ही क्रेज होता है, हर कोई एक बार अपने फ्रेंड्स ग्रुप के साथ गोवा की ट्रिप जरूर मारना चाहता है। कुछ का सपना पूरा होता है तो कुछ ग्रुप्स के प्लान कैंसल हो जाते हैं। अगर आप अपने दोस्तों के साथ गोवा की सैर कर चुके हैं और किसी नए डेस्टिनेशन को सर्च कर रहे हैं... तो आज हम आपको महाराष्ट्र के दूसरे ‘गोवा’ के बारे में बताएंगे।
एक गोवा घूम लिये, तो क्या अब अपने ग्रुप के साथ दूसरे गोवा प्लान की ट्रिप प्लान जरूर कीजिये।
महाराष्ट्र का दूसरा गोवा है ‘अलीबाग’।
अलीबाग महाराष्ट्र के पश्चिम तट अरब सागर के किनारे बसा एक छोटा-सा शहर है। जिसकी स्थापना छत्रपति शिवाजी के द्वारा की गई थी। गोवा की तरह अलीबाग में भी बहुत सारे खूबसूरत समुद्र तट मौजूद है, जहां की सैर आपको दिलो-दिमाग रिफ्रेश कर देगी।
अलीबाग के तटों के किनारे बहुत से नारियल और सुपारी के पेड़ मौजूद है, जोकि उष्णकटिबंधीय समुद्र तटों की तरह प्रतीत होता है।
यहां का मौसम हमेशा सुहाना बना रहता है। यहां की हवा प्रदूषणरहित व तरोताजा करने वाली होती है, दिल्ली के स्मॉग भरे मौसम से अगर आप कुछ दिन की छुट्टी लेना चाहते हैं तो इस मौसम अलीबाग घूमने जरूर आएं।
खूबसूरत समुद्री तटों के अलावा यहां के पाल, कुडा, कोन्नर और अंबीवली में कई ऐतिहासिक बौद्ध गुफाएं, किले व मंदिर मौजूद है जहां घूमने अपने आप में ही एक अलग एक्सपीरियंस होता है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...