बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म ‘दबंग-3’ इन दिनों जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही हैं, पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था और अब एक के बाद एक फिल्म के गाने रिलीज किये जा रहे हैं। हालांकि, अभी वीडियो रिलीज नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही वो भी रिलीज कर दी जाएगी। पिछले दिनों दबंग-3 का पहला गाना ‘चुलबुल दबंग’ रिलीज हुआ था, और आज फिल्म का पहला रोमांटिक ट्रैक रिलीज कर दिया गया है।
गाने का नाम है ‘नैना लड़े....’ जी हां... नैना सॉन्ग दबंग सीरीज का हिस्सा रहे हैं। इससे पहले साल 2010 की दबंग फिल्म में आपने ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ गाना सुना और उसके बाद साल 2012 में ‘तेरे नैना बड़े दगाबाज रे’... ये दोनों ही गानों को आवाज दी थी पाकिस्तानी सिंगर ‘राहत फतेह अली खान’ ने। फिल्म की तीसरी रिलीज का भी नैना सॉन्ग रिलीज हो गया है, जिसका नाम है ‘नैना लड़े’.... गाने की ऑडियो रिलीज हो चुकी है जिसे अब-तक लाखों लोगों ने सुन लिया है। हालांकि, यहां ट्विस्ट ये है कि इस नैना सॉन्ग को आवाज देने वाले राहत फतेह अली खान नहीं बल्कि जावेद अली हैं।
यूं तो पिछले 2 हिट गानों को देखते हुए फिल्म की तीसरी सीरीज के इस गाने के लिए पहले ही राहत फतेह अली खान को साइन कर लिया गया था और उन्होंने गाने की रिकोर्डिंग तक कर ली थी। लेकिन, उसके बाद ही फिल्म की पूरी टीम ने राहत फतेह अली खान को रिप्लेस करने का मन बनाया और उनकी जगह जावेद अली को इस गाने के लिए फाइनल किया गया।
इसके पीछे की वजह है भारत-पाक संबंध। भार और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालातों और बढ़ते विवाद को देखते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट के साथ काम न करने का फैसला किया था और इसी फैसले के चलते इस गाने में राहत फतेह अली खान को रिप्लेस किया गया था।