रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘मर्दानी-2’ का लम्बे वक्त से फैन्स इंतजार कर रहे थे, अब जाकर वो इंतजार खत्म होता दिख रहा है। आज ‘मर्दानी-2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जोकि बेहद ही दमदार है। ट्रेलर के अंत तक आपके रौंगटे खड़े हो चुके होंगे। इस बार की कहानी है ही कुछ ऐसी... मर्दानी फिल्म में आपको मानव तस्करी की कहानी देखने को मिली थी, लेकिन इस बार की कहानी ‘रेप मर्डर मिस्ट्री’ है। इस रेप मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का जिम्मा उठाया है पुलिस इंस्पेक्शन शिवानी शिवाजी राव ने।
2.20 मिनट का ये ट्रेलर पूरी तरह सस्पेंस और थ्रिलर से भरा है, जिसमें आपको एक्शन देखने को मिलेगा, इमोशन्स देखने को मिलेंगे और दिखेंगी शिवानी की तरफ देखनी इंसाफ की निगाहें।
फिल्म की कहानी कोटा शहर में हुए एक रेप की कहानी है, जिसमें दिखाया जाता है कि एक लड़की सुनसान सड़के पर एक गाड़ी से लिफ्ट लेती है और फिर उसका रेप करके उसे जंगलों में फेंक दिया जाता है। इस केस को सुलझाने की जिम्मेदारी शिवानी को दी जाती है, जो पूरे ट्रेलर में आरोपी को ढूंढने में लगी रहती हैं। ट्रेलर के अंत तक उस आरोपी को सस्पेंस में रखा गया है। जो इस वारदात के बाद शिवानी को दूसरा रेप करने की धमकी देता है, ऐसे में शिवानी उस आरोपी को ढूंढ निकालने के लिए 2 दिन का चैलेंज लेती है... शिवानी कैसे उस आरोपी को पकड़ेगी, ये देखने के लिए आपको 13 दिसंबर तक का इंतजार करना होगा।