शादी-ब्याह हो या फिर बर्थडे पार्टी ‘म्यूजिकल चेयर्स’ गेम्स तो आपने जरूर खेला होगा... चार-पांच कुर्सियों के अगल-बगल लोग दौड़ते हैं और जैसे ही म्यूजिक रूकता है सब लोग कुर्सी पर बैठ जाते हैं, वही जिस बंदे को कुर्सी नहीं मिली वो गेम से बाहर हो जाता है। ये तो रहा आम म्यूजिकल चेयर्स का गेम, लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक अलग ही म्यूजिकल चेयर्स वाला गेम देखने को मिल रहा है। ये न केवल खेलने में बल्कि देखने में भी बड़ा मजेदार है।
ये वाला म्यूजिकल चेयर्स ‘कपल गेम’ है, जिसमें बंदे को हर कुर्सी के उपर अपनी बीवी को बैठना होता है। ऐसा करते-करते उसे कुर्सी की मिनार बनाती है और बीवी को उसपर बैठना है।
ये सुनने में जितना आसान लग रहा है, करने में उतना ही मुश्किल है... इश गेम में अच्छे-अच्छों को नानी याद आ जाएगी।
ये वीडियो बड़ा ही ट्विस्ट भरा है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स बड़ी ही आसानी से अपनी बीवी को कुर्सी पर बैठा रहा... गेम्स बड़ा ही स्मूथली चल रहा होता है... लेकिन जैसे-जैसे कुर्सी की मिनार ऊंची होने लगती है, दिक्कते बढ़ने लगती है। अंत में शख्स जो करता है वो ट्विस्ट देखने लायक है, जोक आपको इस वीडियो में देखना चाहिए-
भाई साहब इस बंदे की डेयरिंग को तो सलाम देना चाहिए, इस गेम के बाद इसका क्या हुआ होगा वो तो इसी बीवी ही जानें.... अगर आप इस गेम को घर पर ट्राई करें... तो ऐसा गलती बिल्कुल न करें वरना लेने के देने पड़ सकते हैं।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...