पिछले 24 सालों से बिल गेट्स अपना मकाम दुनिया के सबसे अमीर आदमी के तौर पर बना चुके थे। मगर पिछले साल एमेजन के मालिक जेफ बेजॉज ने इस पर अपना कब्जा जमा लिया था। इसी के साथ ही इस तरह से अपन मुकाम खोते हुए दिखना किसको पसंद आता है। बता दें कि इस तरह से अपने आपको पूरी दुनिया के सामने साबित कर देना आसान नहीं है।
इसी के साथ ही बतादें कि बिल गेट्स ने आज कंप्यूटर पर काम कर रहे हर इंसान की मदद की है। बता दें कि कंप्यूटर में चलने वाली विंडोज बिल गेट्स की देन है। इसी के साथ ही दुनिया की बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को आज इतना बड़ा बना दिया है कि हर कोई इसके कोई ना कोई प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर ही रहा है।
अगर आप एप्पल का कोई प्रोडक्ट यानी की IOS का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप विंडोज पर काम कर रहे हैं। इसी के साथ ही इसको अच्छ से इस्तेमाल करने पर आपके लिए काफी आसानी हो जाती है। बता दें कि आज के टाइम में हर कोई आराम से ऑफिस और घर में कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं तो इसकी वजह सिर्फ विंडोज ही है।
बता दें कि पिछले साल तक भी नंबर वन की पोजिशन पर बरकरार रहनावो भी 24 सालों तक आसान नहीं था। साथ ही पिछले साल किये गये इस आंकलन के बाद पता चला कि बिल गेट्स की सालाना आय कम हो गयी है। इसी के साथ ही इनकी आय जेफ बेजॉज से कम है। बिते शुक्रवार को इसका आंकलन करते हुए फॉर्ब्स पत्रिका ने बिल गेट्स को सबसे अमीर व्यक्ति घोषित कर दिया है।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...