कई लोगों की हॉबी होती है गार्डनिंग करना, उन्हें हरा-भरा गार्डन और खिले-खिले फूल काफी भाते हैं। अगर उन्हीं लोगों में आपकी भी गिनती होती है, तो आप जरूर गार्डनिंग करते हुए पूरी-पूरी सावधानी बरते होंगे। कहीं आपकी छोटी-सी गलती आपके पौधे को मार न दें। जिस तरह इंसानों को बदलते मौसम के साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ता है, ठीक उसी तरह इन पेड़-पौधों को भी बदलते मौसम के साथ खास देखभाल की जरूरत होती है। सर्दी का मौसम आ चुका है, तो आज हम आपको कुछ ऐसी सावधानियों के बारे में बताएंगे जो आपको इस मौसम पेड़-पौधों का ध्यान रखते हुए जरूर बरतनी चाहिए।
पहली सावधानी-
सर्दी के मौसम में पौधों को कम मात्रा में पानी देना चाहिए... ध्यान रखें कि गमलों में पानी ऊपर तक न भरा हो... ऐसे में धूप निकलने पर पानी मिट्टी में जल्दी सोखेगा नहीं और फिर उस पानी से पौधों के तने गलने लगते हैं।
दूसरी सावधानी-
सर्दी के मौसम में पौंधों में फंगीसाइड पाउडर जरूर डाले, नमी के कारण कई छोटे-छोटे नए पौधों में फंगस लग जाती है जिस वजह से वह सड़ जाते हैं।
तीसरी सावधानी-
सर्दी के मौसम में हर पौधे को अच्छे से धूप लगानी चाहिए, धूप की कमी से पौधा और फूल दोनों पर नकारात्मक असर पड़ने लगता है। यहां तक कि इनडोर प्लांट्स को भी धूप लगानी चाहिए।
चौथी सावधानी-
ज्यादा सर्दी पड़ने वाले मौसम में आप यहां तो रात को अपने पौधों को पन्नी से ढंक दे या फिर उठाकर घर के अंदर रख लें... ज्यादा सर्दी गर्मी की तरह पौधे को जलाने का काम करती है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...