आजकल बाजार में आपको कई तरह के प्रोडक्ट मिल जाएंगे। बता दें कि कई तो ऐसे होते हैं कि रातों रात इनको हरोक पसंद करने लगता है। इसी के साथ ही इनको करीदने के लिए इंटरनेट पर बाड़ आ जाती है। जिधर सर्च करो उधर आपको वहां पर वही खास ट्रेंडी प्रोडक्ट मिलेगा। इसी के साथ ही इसको किस तरह से लगाएं इस बारे में भी आपको कई तरह की वीडियो और ट्यूटोरियल देखने को मिल जाएंगे। बता दें हर प्रोडक्ट को इस तरह से हाइप मिल जाती है कि बस सोच नहीं सकते हैं।
आपको आज हम बता रहे हैं कुछ इस तरह के प्रोडक्ट्स के बारे में जिनको डर्माटॉलोजिस्ट भी पसंद नहीं करते हैं।
चारकोल मास्क
इसको हर कोई पसंद करता है, बता दें कि इसको इस्तेमाल करना भी काफी आसान है तो हर कई आपको इसके पीछे भागता हुआ नजर आएगा इसी के साथ ही इनको देख कर लगेगा कि बस यही है आपकी स्किन के लिए सही इलाज मानते हैं। बता दें कि स्किन एक्सपर्ट्स का मानना है, इस तरह के प्रोडक्ट किसी काम के नहीं होते हैं। जितना चारकॉल आपकी स्किन के लिए अकेला फायदेमंद है उतना ही बेकार ये किसी भी इंग्रिडिएंट के साथ मिल कर हो जाता है।
जेड फेस रॉलर
ये रॉलर आपको इंस्टाग्राम पर हर जगह देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि इनक इस्तेमाल करना फेस के लिए कितना फायदेमंद है कोई नहीं जानता है। इसी के साथ ही इस बारे में कहां पर सीर्च हुई है कि इस तरह के रॉलर आपके किस काम आ सकते हैं इस बारे में कोई स्किन एक्सपर्ट नहीं जानता है।
डार्क स्पोट सीरम
इसको लगाने से आपके फेस पर मौजूद होने वाले सारे पिंपल के निशान और किसी भी तरह के एजिंग के मार्क को खत्म कर देता है। मगर एक्सपर्टस की माने तो इनका काम होता है सिर्फ स्किन टोन को गोरा करना। किसी भी तरह का एजिंग स्पॉट खत्म नहीं करते हैं।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...