वैसे हो हर कोई जानता है कि करोड़ों साल पहले ही डायनासोर का वजूद हमारी दुनिया से खत्म हो चुका है, लेकिन फिर भी हमारे जहन में उनको लेकर डर आज तक बना हुआ है। सोचिए जिस जीव के नाम से ही हम इतना डरते हैं एक दिन अचानक ही वो हमारे सामने आ जाये, तो हमारा क्या होगा? सोचने की भी जरूरत नहीं है, आज इस वायरल वीडियो में लोगों का हाल देख सकते हैं। ये टिक-टॉक वीडियो कुछ दिनों पहले शेयर की गई थी, और लोगों को इन डरे हुए लोगों का हाल इतना पसंद आया कि अब ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है।
इस वीडियो को अब-तक 25.1 मिलियन लोग देख चुके हैं।
दरअसल, ये एक प्रैंक वीडियो हैं, जिसमें आपको पहले एक शख्स जोरों से भागता दिखेगा जिसे देख वहा चल-फिर रहे लोग हैरान होते हैं.... लेकिन तुरंत ही उस शख्स के पीछे आता डायनासोर लोगों को दिखता है। इस डायनासोर को देखकर सभी लोगों की हवा टाइट हो जाती है और वह उल्टे पैर दौड़ने लगते हैं।
वीडियो में दिख रहा डायनासोर यूं तो नकली है, लेकिन देखने में वह हूबहू डायनासोर की टायरानोसोरस रेक्स की तरह लग रहा है। ये डायनासोर की एक प्रजाति है।
32 सेकंड की ये वीडियो असल में काफी मजेदार है, पहले तो आप भी लोगों को डायनासोर के सामने देखकर दंग रह जाएंगे लेकिन बाद में आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।