टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भले ही पिछले दो साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन किसी न किसी वजहों से वह खबरों में बने रहते हैं। फिलहाल गंभीर एक बार फिर इस कारण से काफी चर्चाओं में हैं। खबरें हैं कि पिछले दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे गौतम गंभीर आने वाले समय में बीजेपी का हाथ थाम सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ से दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं।
बता दें कि भारत की राजधानी दिल्ली में फिलहाल आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार है। रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा गौतम गंभीर को एक खास चेहरे के तौर पर टिकट देना चाहती है। यदि ऐसा होता है तो ऐसा पहली बार नहीं होगा कि कोई खिलाड़ी पहली बार किसी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ेगा। इससे पहले भी कई खिलाड़ी चुनाव लड़े हैं और जीतकर सांसद या मंत्री के पद पर काबिज हैं।
पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे गौतम गंभीर ने आखिरी टेस्ट साल 2016 और आखिरी वन-डे साल 2013 में खेला था। उन्होंने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वन-डे, 37 टी-20 मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने और 154 आईपीएल मैच भी खेले हैं। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनकी कप्तान में दो बार खिताब भी जीता है।