टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन उन्हीं की धरती पर ऐसा शतक लगाया जो ऐतिहासिक बन गया। लॉर्ड्स टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद विराट ने दूसरी पारी में 103 रन की शानदार पारी खेली। विराट ने महज़ तीन टेस्ट मैचों में ही 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। ग़ौरतलब है कि 2014 के आखिरी दौरे पर विराट पूरी सीरीज में सिर्फ़ 134 रन बनाए थे।
विराट कोहली ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 149 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे। इसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट में कोहली का बल्ला नहीं चला और वह पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में 17 रन ही बना सके थे। नॉटिंघम के तीसरे टेस्ट में पहली पारी में कोहली शतक बनाने से चूक गए और 97 रन शानदार पारी खेली। दूसरी पारी में 63 रन बनाते ही वह मौजूदा सिरीज में 400 रन बनाने का आकंड़ा पार कर लिया और दिग्गजों की लाइन में जा खड़े हुए।
विराट कोहली पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद दूसरे ऐसे एशियाई कप्तान बन गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड में 400 से ज्यादा रन का स्कोर किया। 1990 में अजहरुद्दीन ने 426 रन बनाए थे। विराट ने 3 मैचों की 6 पारियों में 400 से ज्यादा रन का स्कोर अपने नाम किया।
400 से ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली से पहले पांच भारतीय बल्लेबाज ने टेस्ट सीरीज में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अजहरुद्दीन और मुरली विजय का नाम शामिल है। इस लिस्ट में द्रविड़ सबसे आगे हैं। उन्होंने 2002 में 602 जबकि 2011 में 461 रन बनाए थे। वहीं, सुनील गावस्कर ने साल 1979 में सीरीज के दौरान 542 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर ने 1996 सीरीज के दौरान 428 रन बनाए थे। वहीं, मुरली विजय ने 2014 के इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में 402 रन बनाए थे।
टेस्ट में चार देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विराट कोहली दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इन देशों में टेस्ट में यदि भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर (17) के नाम हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली (10) का नाम है। इसक बाद राहुल द्रविड़ (10), सुनील गावस्कर (8) और मोहम्म्द अजहरुद्दीन (6) का नाम आता है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार कैलेंडर वर्षों में पांच से अधिक शतक लगाने वाले विराट कोहली तीन शतकों के साथ (2016,17,18 ) तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पहले नंबर पर चार शतकों (1996,97,98,99) के साथ सचिन तेंदुलकर हैं। दूसरे नंबर चार शतकों (2014,15,16,17) के साथ स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है।
टेस्ट में 200 से ज्यादा रन का स्कोर करने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली (12 बार) पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। पहले नंबर पर कुमार संगकारा (17), ब्रायन लारा (15), डॉन ब्रैडमैन (14), रिकी पोंटिंग 13 बार ऐसा करने में कामयाब हुए हैं।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Lop Scoop App, वो भी फ़्री में और कमाएँ ढेरों कैश आसानी से