एक अरसे से अच्छी और सुकून की नींद के लिए तरस रहे हैं। इस मौसम में नींद तो अति ही नई है सुकून से,जब के रात में सही वक्त पर बिस्तर पर लेट जाते हैं तब भी घंटो बिस्तर पर करवटे बदलने मे गुज़र जाते है? अगर हा तो परेशान होने की अब ज़रूरत नई हैं। क्योंकि अब आपके लिए ऐसा तकिया आ गया है जिसके कारण अब आप सुकून से सो सकेंगे। अमेरिका की मशहूर टेक फर्म हाइबर ने `द सिबा हाइब्रिड` नाम का ऐसा तकिया तैयार किया गया है, जो गर्मी मे सर्दी और सर्दी में गर्मी का आनंद देगा। और आपको बहुत सुकून की नींद आएगी और आप अपनी नींद पूरी ले पाएंगे ।
द सिबा हाइब्रिड ब्लूमबर्ग के मुताबिक इसके निर्माण मे एक बहुत खास चीज़ का इस्तेमाल किया गया है, जिसको `आउटलास्ट` के नाम से जाना जाता है। अमेरिकी अतरिक्ष एजेंसी नासा स्पेस यात्रियों को तापमान मे होने वाले चेंज से बचने के लिए `आउटलास्ट` का सहारा लेती है। और आउटलास्ट तापमान के हिसाब से तकिये को सर्दी गर्मी देता है। जिसके वजह से इंसान को गर्मी का एहसास नई होता है और उसको पसीना भी नही आता है। सुकून बहुत मिलता है, जिसके वजह से इंसान सुकून से ओर चैन की नींद ले पाता है। और जल्दी नींद के में चला जाता है। वही सर्दी में उससे ठण्ड का एहसास नहीं होता,ठण्ड उसे नहीं सता सकती और वो चैन की नींद लेता है। तकिये से सर्दी मे निकलने वाली गर्मी के वजह से इंसान बिना सिर ढके ही आराम से सो जाता है।
निर्माता के अनुसार द सिनबा हाईब्रिड खास स्प्रिंग से भी लैस है। और यूजर के लिए भी अच्छी खबर ये है की यूजर चाहे तो इसकी ऊँचाई अपनी सुविधा के अकॉर्डिंग कर सकते हैं। यह तकिया बहुत ही ज़्यादा सॉफ्ट है । हाइबर इसी साल के एन्ड मे तस्किये को अमेरिकी बाजार मे उपलब्ध कराने की योजना बना रहे है।इस तकिये की कीमत 123 डॉलर रखी गयी है मतलब के 8,610 रुपये।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से