नई दिल्लीः अफ़गानिस्तान के साथ इंडिया का मैच कई राज़ दबाकर रखे हुये है। इस मैच में कई ऐसे कारनामे हुये जिनको यदि ध्यान में रखकर कोई टीम भारत के ख़िलाफ़ मैच में उतरती है तो फिर समझिए कि वह भारत को मात देने में सफ़ल हो सकती है। आपको बता दें कि इस एशिया कप में भारत के खिलाफ अब तक किसी टीम का बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया जो अफ़गानिस्तान के खिलाड़ी शहजाद ने भारत के खिलाफ़ कर दिखाया। दिलचस्प है कि वह भारत के ख़िलाफ़ शतक लगाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज भी बने। अगर भुवी, बुमराह और युजवेंद्र सिंह चहल में से कोई भी टीम में होता तो शहजाद को कम स्कोर पर भी आउट किया जा सकता था, जबकि उनको ये मौक़ा नहीं दिया गया।
वह तो भला हो रवींद्र जडेजा का जिन्होंने पहले तीन विकेट लिए और बाद में नाजुक समय में 34 गेंदों पर 25 रन की पारी खेलकर भारत को हार से बचाया। हालांकि वह टीम को जीत भी दिला सकते थे, क्योंकि भारत को दो गेंदों पर एक रन की दरकार थी। लेकिन वह शॉट मारने के चक्कर में आउट कर दिये गए। इसके साथ ही केएल राहुल का गलत रिव्यू लेना भी भारत को भारी पड़ा, क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया के पास कोई रिव्यू नहीं बचा।
अगर यह रिव्यू बचा होता तो महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक अंपायर के गलत फैसले के खिलाफ अपील करके बच सकते थे। यह दोनों ही गलत फैसले पर पगबाधा आउट हुए। अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए सात रन की जरूरत थी, लेकिन राशिद खान के इस ओवर में सिर्फ छह रन बने और मैच टाई हो गया।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Lop Scoop App, वो भी फ़्री में और कमाएँ ढेरों कैश आसानी से